Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

शिक्षकों ने दिया शिक्षा के मंदिर को नया रूप

October 6, 2021
/
Satish

अजयसर ग्राम पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले खरेखड़ी गांव के रेल की डांग स्थित गवर्नमेंट प्रायमरी स्कूल इन दिनों कायापलट हो चुकी है स्कूल के शिक्षकों ने अपनी कड़ी मेहनत और सहयोग के बलबूते ना सिर्फ स्कूल का जीर्णोद्धार कर दिया बल्कि अब यह स्कूल बच्चों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है लेकिन इसके लिए टीचिंग स्टाफ को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा है इसकी जानकारी देते हुए स्कूल की टीचर आशिका परिहार और निशा सिंह पालावत ने बताया कि स्कूल की दीवारों को पेंट करवाने के लिए सरकार से मिलने वाली बजट राशि कम पड़ रही थी ऐसे में स्टाफ के सदस्यों ने अपनी तरफ से पांच 5 हजार रुपए का योगदान कर ना सिर्फ स्कूल की इन दीवारों को पेंट करवाया बल्कि खुद अपना वक्त देकर इन पर चित्रकारी भी की है क्योंकि स्कूल रेल की डांग इलाके में स्थित है इसीलिए स्कूल की दीवारों को रेल के डिब्बों का रूप दिया गया है उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्कूल में हरियाली बढ़ाने के लिए पेड़ पौधे भी लगाए गए हैं जिसका खर्च भी स्टाफ द्वारा ही उठाया गया है लेकिन इन सबके बीच टीचरों को गांव वालों के विरोध का भी सामना करना पड़ा क्योंकि स्कूल में लगे हैंडपंप पर गांव के लोग नहाने के लिए आते थे और इसके अलावा ग्रामीणों के मवेशी स्कूल में लगे पेड़ पौधों को उजाड़ दिया करते थे कई बार इस विषय पर गांव वालों और स्कूल स्टाफ के बीच तकरार भी हुई परेशान होकर स्टाफ द्वारा स्कूल का दूसरा गेट जहां से ग्रामीणों और मवेशियों का प्रवेश होता था उसे बंद कर दिया गया ग्रामीणों ने इसका जबरदस्त विरोध करते हुए टीचरों को तबादला करवाने तक की धमकी दे डाली थी लेकिन जहां चाह वहीं राह को सार्थक करते हुए टीचिंग स्टाफ अपने फैसले पर अडिग रहा और कुछ ही दिनों में स्कूल का आकर्षक स्वरूप सामने है बस अब स्टाफ की ख्वाहिश इस स्कूल के भौतिक संसाधनों में वृद्धि करवाने की है ताकि स्कूल में नामांकन भी बढ़ सके

Previous रीट परीक्षा में धांधली पर बरसे वासुदेव देवनानी Next हिस्ट्रीशीटर ने फिल्मी अंदाज में की तोड़फोड़ ,जाने क्या थे कारण
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स