Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
ajmer dargah sharif hindu sign
ajmer dargah sharif hindu sign
Play Video

अजमेर की दरगाह में हिन्दू चिन्ह होने का दावा, सुनिए क्या कहा अंजुमन कमेटी ने

May 26, 2022
/
Satish

अजमेर महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दरगाह में हिंदू प्रतीक होने का दावा करने के बाद पूरे शहर में हलचल मच गई है इस संबंध में जब मीडिया ने अंजुमन कमेटी से मुलाकात की तो अंजुमन कमेटी के सदर मोईन सरकार और सचिव वाहिद हुसैन अंगाराशाह ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया अंजुमन कमेटी के सचिव ने कहा कि देश में पिछले कुछ समय से कुछ लोग अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं इसीलिए कुछ समय से आए दिन इस तरह के बयान सामने आ रहे हैं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सिर्फ मुस्लिम संप्रदाय ही नहीं बल्कि भारत के सभी संप्रदाय के लोग अपने आस्था रखते हैं इसीलिए ख्वाजा साहब के मुरीदो को इस तरह के बयानों को सिरे से खारिज कर देना चाहिए भारत में हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब का वातावरण रहा है लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के मकसद से देश में अराजकता फैलाने का प्रयास करने हैं वही अंजुमन कमेटी के सदर मोइन सरकार ने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह में मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू आस्था रखते हैं जहां तक सर्वे करवाने की बात है तो सभी राजनेताओं ने अपने जीवन काल में कभी ना कभी दरगाह में हाजिरी दी है इसीलिए दरगाह की जांच करवाने या सर्वे करवाने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है लेकिन फिर भी यदि इस संबंध में जवाब मांगा जाता है तो अंजुमन कमेटी इसका जवाब देने के लिए तैयार है गौरतलब है कि महाराणा प्रताप सेना के द्वारा दरगाह में हिंदू प्रतीक चिन्ह होने का दावा करने के बाद दरगाह थाना पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट मोड पर आ चुके हैं दरगाह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कर दिया गया है एडीएम सिटी भावना गर्ग गुरुवार को दरगाह का निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि यह दरगाह का रूटीन इंस्पेक्शन था जिसमें दरगाह में पानी की व्यवस्था सफाई व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था सहित व्यवस्था प्रणाली का निरीक्षण किया गया है हालांकि उन्होंने इस ज्वलंत मुद्दे पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया

Previous गेगल टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक का विरोध प्रदर्शन, टोल मैनेजर को हटाने की रखी मांग Next अजमेर दरगाह को लेकर हुए ट्वीट को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स