अजमेर पुष्कर रोड स्थित ऋषि उद्यान के पास स्थित मोक्ष धाम के आसपास के लोग नजदीकी गौशाला से निकलने वाले गोबर से परेशान हो चुके हैं स्थानीय क्षेत्र वासियों और दुकानदारों का कहना है कि गौशाला के कर्मचारी गोबर को उठाकर एक जगह डालने की बजाय उसे पानी से नालियों में बहा देते हैं नालियों के जरिए यह गोबर बहता हुआ उनकी दुकानों के सामने जमा हो जाता है जिसकी वजह से ना सिर्फ उन्हें दुकानें खोलने में दिक्कत आती है बल्कि आसपास से गुजरने वाले राहगीर भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं इस संबंध में नगर निगम से लेकर मुख्यमंत्री ऑनलाइन शिकायत पोर्टल तक सभी जगह इसकी शिकायत की जा चुकी है इस संबंध में गौशाला को कई बार नोटिस भी जारी हो चुके हैं लेकिन गौशाला कर्मियों के रवैए में कोई बदलाव नहीं आ रहा है स्थानीय क्षेत्र वासियों और दुकानदारों की मांग है कि जिला प्रशासन इस संबंध में तुरंत संज्ञान लेते हुए गौशाला कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करें ताकि आम लोगों को आए दिन की झंझट से मुक्ति मिल सके

Play Video