Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

October 11, 2021
/
Satish

अजमेर में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं इसी का सबूत बनकर एक और घटना सामने आई है जिसमें हाथी भाटा क्षेत्र में सब्जी बेच रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर लुटेरों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।
सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला बनी चैन स्नैचिंग का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार रोड़ीयावास निवासी 80 वर्षीय धापू देवी रावत अपनी टोकरी में सब्जियां लेकर गांव से सब्जियां बेचने हाथी भाटा क्षेत्र में आए थे जहां हाथी भाटा स्थित गौतम गली में दो युवक उनके पीछे लग गए वृद्ध महिला ने पीछा करने पर इन दोनों युवकों को रोक दिया तो यह दोनों अलग हो गए लेकिन फिर थोड़ी देर बाद वापस आए और एक ने वृद्धा के गले में झपट्टा मारकर आधा तोला सोने का मांदलिया छीन लिया और फरार हो गए। मांदलिया की कीमत करीब 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात
जिस समय यह वारदात हुई उस समय पूरी गली सुनसान पड़ी थी पीड़ित धापू देवी जब चिल्लाई तो आसपास के लोग जमा हो गए और सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी युवकों के बारे में पता करने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिस जगह वारदात हुई वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता धापू देवी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है

Previous योगी की अपमानजनक टिप्पणी पर आक्रोशित हुआ वाल्मीकि समाज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Next अंजुमन कमेटी के चुनाव संपन्न करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर और अजमेर एसपी को सौंपा ज्ञापन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स