अजमेर में अपराधिक गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं इसी का सबूत बनकर एक और घटना सामने आई है जिसमें हाथी भाटा क्षेत्र में सब्जी बेच रही 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गले पर झपट्टा मारकर लुटेरों ने दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है।
सब्जी बेचने वाली बुजुर्ग महिला बनी चैन स्नैचिंग का शिकार
मिली जानकारी के अनुसार रोड़ीयावास निवासी 80 वर्षीय धापू देवी रावत अपनी टोकरी में सब्जियां लेकर गांव से सब्जियां बेचने हाथी भाटा क्षेत्र में आए थे जहां हाथी भाटा स्थित गौतम गली में दो युवक उनके पीछे लग गए वृद्ध महिला ने पीछा करने पर इन दोनों युवकों को रोक दिया तो यह दोनों अलग हो गए लेकिन फिर थोड़ी देर बाद वापस आए और एक ने वृद्धा के गले में झपट्टा मारकर आधा तोला सोने का मांदलिया छीन लिया और फरार हो गए। मांदलिया की कीमत करीब 20 हज़ार रुपये बताई जा रही है
सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई वारदात
जिस समय यह वारदात हुई उस समय पूरी गली सुनसान पड़ी थी पीड़ित धापू देवी जब चिल्लाई तो आसपास के लोग जमा हो गए और सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई आरोपी युवकों के बारे में पता करने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिस जगह वारदात हुई वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता धापू देवी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई है

Play Video