अजमेर ब्यावर के मसीह समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पट्टे आवंटित करने की मांग की है ज्ञापन की जानकारी देते हुए मिशन कंपाउंड निवासी विरेंद्र भीमसेन ने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत जिला कलेक्टर ने अपने ब्यावर दौरे के दौरान मसीह समाज को आश्वासन दिया था कि वे आवेदन करें और उन्हें दिवाली से पहले ही पट्टे आवंटित कर दिए जाएंगे इस पर समाज के लोगों ने एंटोनियो नगर मिशन कंपाउंड और चर्च कंपाउंड में पट्टे के लिए रसीदें कटवाए थी लेकिन डायोसिस ऑफ राजस्थान के सेक्रेटरी राकेश सैमुअल ने ब्यावर नगर परिषद को पत्र भेजकर लोगों को पट्टे ना देने की बात कही जबकि यह संपत्तियां डायोसिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है डायसिस आफ राजस्थान इन संपत्तियों पर अधिकार के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में केस हार चुका है समाज की मांग है कि वे लोग 100 सालों से भी ज्यादा समय से इन रिहायशी भूमियों पर रह रहे हैं इसीलिए उन्हें पट्टे आवंटित किए जाएं ताकि समाज के लोगों को राहत मिल सके वहीं उनकी मांग है कि सेक्रेटरी राकेश सैमुअल द्वारा लगाई गई आपत्ति को निरस्त किया जाए समाज के 110 लोगों ने पट्टे के लिए आवेदन किया है यह संपत्ति 1860 में आर्मी मिशन के तहत खरीदी गई थी 1986 में बने डायोसेस ऑफ राजस्थान का इन संपत्तियों से कोई लेना देना नहीं है ऐसे में समाज के लोगों को पट्टे आवंटित कर राहत प्रदान की जाए

Play Video