अजमेर गोविंदपुरम वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को नगर निगम मेयर ब्रज लता हाड़ा से मुलाकात कर उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन की जानकारी देते हुए गोविंदपुरम रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष किशन परवानी ने बताया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत माकड़वाली रोड स्थित गोविंद पुरम कॉलोनी में सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू किया गया था यह पाइप लाइन कॉलोनी के बाहर मेन रोड पर जोड़ने के लिए जो आम रास्ता है जिस पर नगर निगम का अधिकार है वहां से माकड़वाली मेन रोड पर जंक्शन पाइप के जरिए जोड़ी गई थी लेकिन किसी भूमाफिया ने साजिश रच कर नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर इस आम रास्ते पर कब्जा करने की नियत से इस रास्ते पर खुद का अधिकार बताया है जब इस संबंध में कॉलोनी वासियों ने नगर निगम अधिकारियों से बातचीत की तो उन्हें पता चला कि यह भू माफिया इस रास्ते पर खुद का अधिकार बताते कोर्ट से स्टे ले चुका है लेकिन कॉलोनी वासियों को स्टे आर्डर नहीं दिखाए जा रहे हैं अब नगर निगम के अधिकारी पाइप लाइन को उखाड़कर दूसरी तरफ से डालने की बात कह रहे हैं जिसका क्षेत्र वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है क्षेत्र वासियों का कहना है नगर निगम ने इस जगह को स्मार्ट सिटी योजना के तहत वेंडर जोन घोषित किया हुआ है और कॉलोनी वासियों के लिए भी आम रास्ता होने की वजह से इस क्षेत्र को भू माफिया के कब्जे से मुक्त करवाया जाए और साथ ही इसे वेंडर जॉन से भी मुक्त किया जाए नगर निगम मेयर हाड़ा ने इस संबंध में सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है

Play Video