अजमेर और पुष्कर के बीच स्थित अरावली पर्वतमाला के नाग पहाड़ पर पहुंचकर 100 से ज्यादा जेल पुलिस के जवानों ने भारत माता के जयकारे लगाए। यह सभी जवान नौसर घाटी से पैदल हाथ में तिरंगा झंडा लेकर ट्रैकिंग करते हुए नाग पहाड़ पर चढ़े। बीच रास्ते में रिमझिम बरसात के बीच सुहावने मौसम का आनन्द भी लिया।
घूघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान एवं उच्च सुरक्षा कारागृह से नाग पहाड़ की चोटी तक तिरंगा यात्रा निकाली। इन्होंने नाग पहाड़ पर बादलों से ऊपर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार बना दिया। दल का नेतृत्व प्रदीप लखावत प्राचार्य कारागार प्रशिक्षण संस्थान तथा पारस जाँगिड़, अधीक्षक उच्च सुरक्षा कारागृह ने किया। जेलर भंवर सिंह भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल रहे।
सेल्फी कर सकेंगे अपलोड
आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रंखला में हर घर तिरंगा अभियान 13 अगस्त से आरंभ किया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव में विविध कार्यक्रमों का यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। हर घर तिरंगा अभियान से जन-जन को जोड़ने के लिए सेल्फी अपलोड करने की सुविधा भी दी गई है। नागरिक अपने घरों पर तिरंगा फहराकर उसके साथ सेल्फी ले सकते हैं। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ www.harghartiranga.com पर अपलोड भी कर सकते हैं। इस वेबसाइट को अभियान के लिए विशेष रूप से बनाया गया है।