Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने वाले दल ने की जिला कलक्टर से मुलाकात

July 20, 2022
/
Satish
अजमेर, 20 जुलाई। माउन्ट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराने और 11 देशों में 4 लाख 25 हजार किलोमीटर पैदल यात्र करने वाले सामाजिक युवा जाग्रति अन्तर्राष्ट्रीय अन्तर्वेद एडवेन्चर्स स्पोर्टस लॉन्गेस्ट वल्र्ड ऑन फूट सेवा संस्थान के दल ने जिला कलक्टर श्री अंश दीप से मुलाकात की।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने दल के सदस्यों के अदम्य साहस और कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए किय जा रहे कायार्ें की प्रशंसा की। उन्होंने दल के सदस्यों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए विभिन्न राज्यों एवं देशों में किये जा रहे कायोर्ं की जानकारी ली। युवाओं को संदेश देने के लिए पदैल यात्रा के माध्यम से सम्पर्क करने की सोच की सराहना की। पर्वतारोहियों ने बताया कि देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्र से हरिद्वार के रास्ते वे यहां पहुंचे हैं। दल के सदस्यों के द्वारा सड़क सुरक्षा, बेटीबचाओ-बेटीपढ़ाओ, नशा मुक्ति सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में व्यक्तियों से सीधा संवाद कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

पर्यावरण, सड़क सुरक्षा व सामाजिक सुधार के संदेश लेकर निकला है युवाओं का दल

पर्वतारोही दल के लीडर अवध बिहारीलाल ने बताया कि वे उत्तराखण्ड के लखीमपुर जिले के दोहरारा गांव निवासी हैं। 30 जुलाई 1980 में लखीमपुर में आई बाढ़ में उनका पूरा परिवार खत्म हो गया था। उस समय वे 13 वर्ष के थे। इस दौरान वे तीन दिन तक पेड़ पर बैठे रहे थे। सेना के हेलीकॉप्टर से आए जवानों ने उनकी जान बचाई। इसके बाद अवध बिहारीलाल ने पर्यावरण संरक्षण को अपने जीवन का लक्ष्य मान लिया तथा उसी समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने घर से निकल गये।
दल के सदस्य लखनऊ के जितेन्द्र प्रताप ने बताया कि अवध बिहारी लाल के साथ वह 11 वर्ष की आयु में 1995 में जुड़े थे। उन्होंने बताया कि भारत सहित अन्य 11 देशों की पैदल यात्रा कर 14 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं। उनके दल में महेन्द्र प्रताप और गोविंद नंद, विजय शंकर सहित 20 सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि सभी सदस्यों ने देह दान कर रखा है तथा पर्यावरण सरंक्षण, बेटीबचाओ-बेटी पढाओ का संदेश रास्त में मिलने वाले युवाओं, को दे रहे है।
Previous रीट परीक्षा-2022 परिवहन व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक आयोजित Next प्रशासन शहरों के संग अभियान में परिवेदना निवारण प्रकोष्ठ होंगे स्थापित
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स