अजमेर रेल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुंदन नगर माल रोड स्थित रेलवे के दो क्वार्टरों में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया इसकी जानकारी देते हुए रेलवे क्वार्टर निवासी पीड़ित योगेंद्र सिंह चौहान और उनके पड़ोसी दौलत राम मीणा ने बताया कि बीती रात रेलवे के दो क्वार्टर 1425A 1426B में चोरों ने क्वार्टर के पीछे की खिड़की को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है इसमें योगेंद्र सिंह चौहान के क्वार्टर से मोबाइल गोल्ड और 12 13 हजार रुपए की नगदी चुराई गई है वही दूसरे क्वार्टर 1425A जोकि रमेश चंद मीणा का है उनके घर से अलमारी तोड़कर मंगलसूत्र 25000 रुपए कैश सहित सैमसंग एलईडी टीवी की चोरी की गई है चोरी किए गए कुल सामान की कीमत करीब 1 लाख रुपए बताई जा रही है इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी गई है

Play Video