अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने युवक का अपहरण कर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी को रिमांड पर लेकर माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस ने पूर्व में ही वारदात के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर लिया था।
आदर्श नगर थाने के ASI भूरी सिंह ने बताया कि मायापुर गांव के रहने वाले लाल सिंह पुत्र छोटू सिंह ने 1 मार्च 2022 को आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि उसके बड़े भाई भागचंद द्वारा गांव के रहने वाले छगनसिंह से 3 लाख रुपए मांगता है। इस दौरान छगन सिंह ने उसे पैसे देने के लिए पालरा चौराहे पर बुलाया। उसे बंधक बनाकर अपहरण कर ले गए। मारपीट करते हुए उसके हाथ पैर बांधकर उसे पटक दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और पैसे लूट कर फरार हो गए। मिली शिकायत पर पुलिस ने टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
फरार आरोपी गिरफ्तार
ASI भूरी सिंह ने बताया कि मामले में पूर्व में ही वारदात के मुख्य आरोपी छगन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में दूसरा आरोपी फरार चल रहा था। इस दौरान कार्रवाई करते हुए बड़लिया गांव निवासी महादेव सिंह पुत्र लाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसे एक दिन के पीसी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। जिससे माल की बरामदगी हो सके।