अजमेर के लाखन कोटडी सचेती भवन में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर भवन की तीसरी मंजिल से कमरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ कर चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित ने दरगाह थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाखन कोटडी स्थित सचेती भवन में रहने वाले पीड़ित रिखबचन्द सचेती ने बताया कि उनके भवन की छत से पानी सीलन का अवलोकन करने के लिए तीसरी मंजिल पर गए तो वहां बने कमरों के दरवाजे और खिड़कियां उन्हें टूटे हुई मिली। साथ ही कमरों में सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोर कमरों से चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले कि शिकायत दरगाह थाना पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर घटनास्थल का मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने टीम का गठन कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिससे कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।