Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

महंगे मोबाइल व नशे के शौक में बने चोर, 3 आरोपी गिरफ्तार

July 12, 2022
/
Satish

अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदात करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए गिरहों के तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में एक दर्जन से ज्यादा वारदातें करने का खुलासा किया है। आरोपियों द्वारा महंगे मोबाइल व नशे के शौक को पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम दिया जाता था।

आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि दिनांक 24 सितंबर 2021 को श्रीनगर रोड निवासी निखिल जैन ने थाने पर माखुपुरा बाईपास पर स्थित उसकी दुकान में चोरी की वारदात की शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसके दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखी 25 हजार रूपए नगदी और चेक के साथ ही जूतों की जोड़ियां सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मिली शिकायत के बाद टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

एसएचओ सुगन सिंह ने बताया कि टीम ने मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले और पूर्व के आदतन अपराधियों पर निगरानी से बदमाशों की पहचान की गई। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए माखुपुरा निवासी पुखराज ( 22 ) पुत्र कन्हैया, विक्रम उर्फ मोनू ( 19 ) पुत्र प्रताप, राजवीर उर्फ राइडर ( 19 ) पुत्र शंकर सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में 10 से ज्यादा वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से माल की बरामदगी को लेकर पूछताछ में जुटी है। पुलिस टीम के कार्य में विशेष योगदान हेड कांस्टेबल शीलू कुमार और कॉन्स्टेबल मुकेश उदय का रहा।

Previous पहले बाइक चुराई, फिर चेन स्नैचिंग की वारदात को दिया अंजाम Next घर से मंदिर जा रही युवती के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदात
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स