अजमेर चोरों के हौसले दिन भर दिन बुलंद होते जा रहे हैं शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में मेन रोड पर चोरों ने आज सुबह तीन दुकानों को एक साथ अपना निशाना बनाया इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय वार्ड पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत और मेडिकल शॉप के मालिक अमित कुमार शर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बताया चोरों ने लगातार तीन दुकानों का अपना निशाना बनाया इनमें से दो दुकानों के ताले तोड़कर शर्ट अरुचिकर वारदात करने की कोशिश की इन दुकानों में एक मिठाई की दुकान एक मेडिकल शॉप और एक कंप्यूटर की दुकान शामिल है चोरों ने अमित कुमार शर्मा की भरत फार्मा नाम की मेडिकल शॉप से 25 से 30 हजार रुपे कैश चुरा ली वही कंप्यूटर शॉप की दुकान से सिर्फ ₹10 ही चुरा पाए बाकी एक अन्य दुकान का शटर ऊंचा कर वारदात करने का प्रयास किया लेकिन कुछ ले जा नहीं पाए दुकानदारों के साथ ही पुलिस को भी सूचना मिलते ही सभी मौके पर पहुंच गए चोरों द्वारा अंजाम दी गई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके आधार पर आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है

Play Video