अजमेर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर चौपहिया वाहनों के लिए बैंक से धोखाधड़ी कर लोन लेने वाले अंतर राज्य गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है मामले का खुलासा करते हुए क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रवीश कुमार सांवरिया ने बताया कि तीनों आरोपी जयपुर निवासी देवेंद्र सिंह सौरभ सिंह राजावत और देव किशोर शर्मा को हुंडई प20 कार और कूट रचित दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है यह आरोपी फर्जी आईडी बनाकर विभिन्न बैंकों के समक्ष उपस्थित होकर कार लोन के लिए संपर्क करते थे इसी तरह धोखाधड़ी से इन्होंने कई बैंकों से लोन लिया था जिनके आधार पर इन्होंने कई गाड़ियां भी ले ली थी इस मामले में यस बैंक के प्रतिनिधि अमित सिंह भाटी ने पुलिस को शिकायत सौंपी थी जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण की जांच करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है इस मामले में दो अन्य आरोपी भी शामिल है जिस्म की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है आरोपियों के कब्जे से हुंडई प20 कार के साथ ही दो मोबाइल फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं फिलहाल पुलिस इन तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है

Play Video