अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार को एसपी चुनाराम जाट द्वारा आगामी त्योहारों और छात्रसंघ चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था संबंधित कई निर्देश दिए गए। जिससे कि अजमेर में कानून व्यवस्था माकूल रहे।
एसपी चुनाराम जाट ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आगामी दिनों में कृष्ण जन्माष्टमी के साथ ही विभिन्न त्योहार आयोजित होंगे। ऐसे में नगर निगम की ओर से आनासागर रामप्रसाद घाट के नजदीक श्री कृष्ण जन्माष्टमी और झांकियों का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में यातायात बाधित ना हो और शहर के अलग-अलग स्थानों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एसपी ने बताया कि इसके साथ ही आगामी दिनों में छात्रसंघ चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। जिसे लेकर भी माकूल व्यवस्थाएं करने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। जिससे कि छात्रसंघ चुनाव और त्योहारों पर किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने थानों के हिस्ट्रीशीटर और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए और सभी आयोजन शांतिपूर्ण आयोजित हो इसे लेकर प्रभावित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस एडिशनल एसपी, उप अधीक्षक सहित थाना अधिकारी मौजूद रहे।
रामप्रसाद घाट पर विशेष इंतजाम
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि नगर निगम द्वारा रामप्रसाद घाट पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के प्रोग्राम आयोजित होंगे। इसे लेकर एसडीआरएफ और गोताखोरों को घाट पर लगाया गया है और उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि किसी तरह की समस्या ना हो।
व्यवस्थाओं का लिया जायजा
एसपी चुनाराम जाट ने गुरुवार को एडिशनल एसपी रूरल, एडिशनल एसपी अभय कमांड सहित पुलिस के विभिन्न अधिकारियों के साथ रामप्रसाद घाट पर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस मौके पर एसपी ने यातायात विभाग को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए।