अजमेर, जयपुर और टोंक की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध के गेट खुलने की उम्मीद में गुरुवार को आसपास और दूर-दराज के लोग घूमने पहुंचे। लोगों ने दिनभर बांध के पूरे भरने और गेट खुलने का इंतजार किया। लेकिन पानी की आवक कम होने से शाम तक बांध पूरा नहीं भरा और न ही उसके गेट खुले। इसके बाद लोग मायूस होकर वापस लौट गए। लोगों का कहना था कि बीसलपुर बांध के गेट खुलने की सूचना थी, जिसके बाद यहां पहुंचे थे, लेकिन पानी की आवक कम होने के कारण गेट नहीं खुले। अब फिर कभी आएंगे।
बीसलपुर बांध का जलस्तर बुधवार रात को 315.22 आरएल मीटर पहुंच गया था और पानी की लगातार आवक हो रही थी। ऐसे में उम्मीद थी कि सुबह तक बांध अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक भर जाएगा और फिर इसके गेट खोले जाएंगे। लेकिन बांध में शाम 5 बजे तक 315.41 आरएल मीटर पानी आया था। बांध पूरा नहीं भरने के कारण इसके गेट नहीं खोले गए। गेट नहीं खुलने के कारण यहां घूमने, गेट खोलने पर पानी निकलने के नजारे को देखने आए लोगों को मायूसी हुई।
आज खुलने थे, लेकिन खुले नहीं
निवाई निवासी रितू व सोडाला जयपुर निवासी सोनिया सहगल ने बताया कि उनको यह जानकारी थी कि आज बांध के गेट खुलेंगे। ऐसे में परिवार व दोस्तों के साथ यहां पहुंचे थे, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद भी गेट नहीं खुले। अब वापस लौट रहे हैं।
गेट खुलने की मिली थी जानकारी
सांगानेर (जयपुर) निवासी कैलाश सैनी ने बताया कि उनके पास मोबाइल पर बांध के गेट खुलने की सूचना आई थी। ऐसे में वह अपने परिवार के साथ आए थे, लेकिन यहां आने पर पता चला कि बांध अभी भरा ही नहीं है। बांध के पूरा भरने पर ही गेट खोले जाएंगे। दिनभर गेट खुलने का इंतजार किया, लेकिन अब केवल बांध देखकर ही वापस जा रहे हैं।