आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा लगाने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई है। भारत सरकार के इस मुहिम को लेकर अजमेर सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र दो के पुलिस बल द्वारा शुक्रवार को बाइक रैली आयोजित की गई। बाइक रैली के माध्यम से शहर भर में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी अनिल कुमार ने बताया कि देश आजादी की 75वी वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया गया है। जिससे कि लोगों में देश के प्रति प्रेम की भावना को जागरूक किया जा सके और साथ ही तिरंगे के सम्मान के बारे में उन्हें अवगत कराया जा सकें। भारत सरकार के इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र दो के जवानों द्वारा वाहन रैली शुक्रवार को आयोजित की गई। बाइक रैली अजमेर शहर के विभिन्न मार्गो से निकाली गई। इस रैली के माध्यम से सरकार की इस मुहिम को लेकर जागरूक करने के साथ ही उत्प्रेरित किया कि सभी 13 तारीख से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाए।
पोस्ट ऑफिस में मिल रहे तिरंगे
सीआरपीएफ डीआईजी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाक विभाग के सहयोग से तिरंगे वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी तिरंगे चाहिए वह डाक विभाग से 25 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही सीआरपीएफ भी तिरंगे वितरित कर रहा है।