राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले आज प्रदेश के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षकों ने अजमेर में विशाल धरना प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में पहुंचे राजस्व कर्मियों ने राजस्व मंडल के बाहर धरना दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे राजस्व कर्मियों के चलते कलेक्ट्रट और बस स्टैंड के बाहर जाम लग गया। राजस्व सेवा परिषद अप्रैल 2018 में सरकार के साथ हुए लिखित समझौते को लागू करने के साथ ही 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजस्व मंडल अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा है जिसमे मोटे तौर पर नायब तहसीलदार के पदों को गिरदावर और भूअभिलेख निरीक्षकों की पद्दोन्ती से भरने , सभी पदों पर तत्काल पद्दोन्ती की जाए, पटवारी और भू अभिलेख निरीक्षकों के तबादले गृह जिले से बाहर ना किये जायें सहित कई मांगे है। आक्रोशित राजस्वकर्मियों ने मंडल के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और मांग नही माने जाने पर 2 अकटुबर से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों और गांवों के संग अभियान के बहिष्कार की भी चेतावनी दी है।

Play Video