अजमेर नगर निगम के सभी पार्षदों ने मेल बृज लता हाडा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर सड़कों की बदहाली दुरुस्त करने का ज्ञापन सौंपा है इसकी जानकारी देते हुए मेयर ब्रिज लताड़ा और पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि इस महीने में नवरात्र के साथ ही हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली भी मनाया जाएगा शहर की सड़कें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण की वजह से खुदी हुई पड़ी है सभी पार्षदों की मांग है कि सड़कों की बदहाली के लिए आम जनता निगम को कोसती है जबकि इन को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी और एडीए की है ऐसे में सभी पार्षदों की मांग है की दिवाली से पहले पहले शहर की सड़कों की मरम्मत करवाई जाए ताकि आम जनता को राहत मिल सके जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सभी पार्षदों को आश्वासन दिया है कि वे दिवाली से पहले सड़कों की मरम्मत करवाने के आदेश जल्द से जल्द जारी कर देंगे

Play Video