प्रदेश में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत अजमेर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोंगिया मोहल्ले में कार्यवाही को अंजाम देते हुए मिलावटी सोहन हलवा को नष्ट किया है ऐसी जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवाणी ने बताया कि सीएमएचओ डॉ केके सोनी के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना मिली थी कि लोंगिया मोहल्ला निवासी शाहनवाज स्वीट मेकर के प्रतिष्ठान पर निम्न क्वालिटी का सोहन हलवा तैयार किया जा रहा है सोहन हलवा के निर्माण में घटिया खाद्य सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने प्रतिष्ठान पर दबिश देते हुए शिकायत को सही पाया और मौके से साडे 300 किलो सोहन हलवा नष्ट किया गया चोटवानी ने शहर के जनता से अपील की है कि शहर में कहीं भी नकली या मिलावटी खाद्य सामग्री के निर्माण की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना तुरंत अजमेर सीएमएचओ तक पहुंचाएं ताकि आरोपियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जा सके उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान दिवाली तक लगातार चलाया जाएगा