Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

रीट परीक्षा में धांधली पर बरसे वासुदेव देवनानी

October 6, 2021
/
Satish

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने रीट परीक्षा को लेकर मचे बवाल के बाद राज्य सरकार और बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली के खिलाफ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें देवनानी ने सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली पर कई गंभीर आरोप लगाए देवनानी ने कहा कि पांच गिरोह के 30 सदस्यों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वे परीक्षा से पहले आंसर की और क्वेश्चन पेपर दोनों मार्केट में ले आएंगे और परीक्षा वाले दिन पेपर और आंसर की पकड़े गए पेपर 3 घंटे पहले ही बाहर आ चुका था जिससे साफ जाहिर है कि पेपर लिखवा है वही पेपर को ले जाने वाले कंटेनर को किसी भी तरह से सुरक्षा प्रदान नहीं की गई थी वही पेपर लीक प्रकरण में सरगना के तौर पर जिस बत्ती लाल मीणा का नाम सामने आ रहा है देवनानी ने उसे कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है देवनानी का कहना है कि बत्ती लाल मीणा अक्सर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपस्थित रहता है और सवाई माधोपुर के एक स्कूल में कांग्रेस विधायक द्वारा बत्ती लाल मीणा का मनोनयन भी किया गया था जिससे साफ जाहिर है कि वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है उन्होंने मांग की है की प्रदेश कांग्रेस के सभी नेताओं और उनके रिश्तेदारों द्वारा संचालित किए जा रहे कोचिंग सेंटरों की जांच करवाई जाए वही बत्ती लाल मीणा को भी तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ डीपी जारोली ने अपने कांग्रेस समर्थक होने की बात जाहिर की थी बोर्ड अध्यक्ष ने संवैधानिक पद पर रहते हुए भी राजनीतिक बयान बाजी से गुरेज नहीं किया तो जाहिर सी बात है बत्ती लाल मीणा भी डॉक्टर जारोली के संपर्क में रहा होगा इसीलिए उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है की डॉ डीपी जारोली को उनके पद से बर्खास्त करते हुए इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए

Previous संपत्ति की मोरगेज जानकारी छुपाकर धोखे से बेचा मकान, अलवर गेट थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज Next शिक्षकों ने दिया शिक्षा के मंदिर को नया रूप
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स