अजमेर : लम्पी स्किन डिजीज के उपचार एवं रोकथाम के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया। कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री श्री लाल चंद कटारिया कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम में उपस्थित रहकर वीसी से जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि लम्पी स्किन डिजीज की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है। सरकार द्वारा किए गए प्रयासों से संक्रमण रूका है। बीमारी की तुलना में दवा की उपलब्धता को सुव्यवस्थित किया जा रहा है। सरकार पशुपालकों की मदद की लिए सदैव तत्पर है। राजस्थान की परम्परा संकट के समय एकजुट होने की है। लम्पी स्किन डिजीज को नियंत्रण में करने के लिए विपक्ष पूरा सहयोग कर रहा है। विभिन्न स्तरों पर किए गए कार्यों से पशुओं की मृत्यु दर में कमी आई है। शीघ्र ही बीमारी को काबू कर लिया जाएगा। परम्परागत चिकित्सा पद्वति के द्वारा उपचार के बारे में भी विचार विमर्श किया गया। जनजागरूकता पैदा करके रोग को नियंत्रित किया जा सकता है। श्री गहलोत ने अजमेर डेयरी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। अजमेर डेयरी द्वारा पशुपालकों के लिए 2 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराना प्रेरणादायक है। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी के प्रयासों से अजमेर जिले के पशुपालकों को लाभ होगा।
कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने कहा कि यह बीमारी अन्य पशुओं में होती रही है। गौवंश में इसका प्रकोप पहली बार हुआ है। बारिश के कारण मक्खी, मच्छर एवं कीड़ों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। इससे लम्पी स्किन डिजीज तेजी से फैली है। राजस्थान के संक्रमण से अप्रभावित जिलों में स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा। इससे बीमारी का चक्र टुटेगा। राज्य में जनभागीदारी से जागरूकता पैदा की जाएगी। साफ-सफाई तथा हाईपोक्लोराइड का छिड़काव लम्पी स्किन के नियंत्रण में उपयुक्त पाया गया है। फिटकरी का स्प्रे तथा नीम की पत्ती का धुंआ भी ठीक रहता है। बीमार पशु का तत्काल उपचार कराना चाहिए। जनप्रतिनिधियों को डेयरी के दूध कलेक्शन सेन्टर पर आने वाले पशुपालकों को जागरूक करने से उपचार में सहयोग मिलेगा। ग्रामीण, कार्मिक, जनप्रतिनिधि एवं भामाशाह आपसी सहयोग से बीमारी पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे। सरकार द्वारा भी टीके मंगवाए जा रहे है। प्रथम चरण में एक लाख टीके प्राप्त हुए है। सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों से रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी तथा मृत्यु दर में कमी आई है। अजमेर डेयरी द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का अनुसरण अन्य दुग्ध संघों को भी करना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष श्री सी.पी. जोशी, पूर्व मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा, डेयरी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री मेवाराम, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा सहित सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्य, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच एवं वार्ड पंच तथा अधिकारी वीसी से जुड़े।
इस अवसर पर मसूदा विधायक श्री राकेश पारीक, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, जिला कलक्टर श्री अंश दीप, नगर निगम के आयुक्त श्री सुशील कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हेमंत स्वरूप माथुर, उपखण्ड अधिकारी श्री महावीर सिंह, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रफुल्ल माथुर, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री जितेन्द्र सिंह, उद्यान विभाग के सहायक निदेशक श्री के.पी. सिंह राजावत, अजमेर डेयरी के प्रबंध निदेशक श्री मदन लाल सहित विभागीय अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में उपस्थित रहे।