अजमेर में दुपहिया वाहनों की चोरियों को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को पहाड़गंज नई बस्ती निवासी तरुण सैनी ने अलवर गेट थाने पर अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच पड़ताल शुरू की और मुखबिर की सूचना पर भवानी खेड़ा निवासी भवानी सिंह और गेगल निवासी कालू सिंह को हिरासत में लिया जांच में दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबूल किया है। पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने बताया की भवानी सिंह रावत शहर में अलग-अलग स्थानों से बाइक और स्कूटर की चोरी करने के बाद उन्हें अपने मिस्त्री दोस्त कालू रावत को सस्ते दाम पर बेच देता था मिस्त्री कालू रावत वाहनों के पार्ट्स निकालकर उन्हें महंगे दामों में बेच देता था कई वाहनों को भी वह महंगे दाम में बेचता था पुलिस को इन दोनों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद