अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी की गई ई-रिक्शा बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 6 वारदातें करना कबूल किया है। आरोपी द्वारा दिन में पैदल रेकी कर रात्रि के समय ई-रिक्शा चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉक्टर रवीश सांमरिया ने बताया कि 15 अगस्त 2022 को आनासागर लिंक रोड निवासी मोहित जैन पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र कुमार जैन ने थाने पर उपस्थित होकर ई-रिक्शा चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। मामले में मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया गया और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
शातिर ई-रिक्शा चोर गिरफ्तार
थानाधिकारी रवीश ने बताया कि टीम ने तकनीकी सहायता और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए बुधवार को बीपीएल क्वार्टर लोहार बस्ती पंचशील निवासी सन्नी ( 27 ) पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार किया। जिससे चोरी की गई ई-रिक्शा भी बरामद हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिन के समय पैदल शहर में घूम कर ई-रिक्शा की रेकी करता है और रात्रि में जाकर ई-रिक्शा को चोरी कर लेता है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। जिससे कई वारदातें खुलने की संभावना है।
6 वारदातें कबूली
थानाअधिकारी ने बताया कि आरोपी द्वारा क्रिश्चियन गंज, रामगंज सहित कोतवाली थाना क्षेत्र में छह बार दाते ई-रिक्शा चोरी करने की कबूली है। जिसे बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।