अजमेर एक्सीडेंट क्लेम की राशि में वकील द्वारा गबन किए जाने की शिकायत लेकर एक ग्रामीण परिवार अजमेर एसपी के पास पहुंचा ज्ञापन की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य गौरी शंकर ने बताया कि उनके भाई की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी बांदनवाड़ा निवासी वकील कन्हैया लाल मेवाड़ा ने उनसे कहा कि वह क्लीम का काम करता है और वह उनके परिवार को क्लेम दिलवा देगा इस संबंध में उसने कुछ खाली कागजों पर भी उनकी भाभी कोमल और उनके पिता नंदा से साइन करवा लिए थे 24 अगस्त को कन्हैया लाल मेवाड़ा ने उन्हें फोन करके कहा कि वह अपनी भाभी और अपने पिता को लेकर कोर्ट आ जाएं जहां उसने कुछ और कागजों पर उनसे साइन करवाएं और इसके बाद उन्हें बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक केकड़ी ले गया इसके बाद ₹600000 की राशि में से उन्हें ₹130000 नगद दिए और बाकी के पैसे खुद ने मजिस्ट्रेट की फीस इत्यादि बता कर रख लिए परिजनों का आरोप है कि वकील कन्हैया लाल मेवाड़ा ने क्लेम की पूरी राशि का एक बेहद छोटा सा हिस्सा उन्हें देकर बाकी का पैसा अपने पास रख लिया है इस संबंध में उन्होंने अजमेर एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है

Play Video