अजमेर गुरुवार को दरगाह बाजार इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें कुछ खानाबदोश महिलाएं आपस में गुत्थम गुत्था होती नजर आई यह लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि महिलाएं आपस में एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करती नजर आ रही थी इस संबंध में बताया जा रहा है कि यह जो महिलाएं आपस में मारपीट करती हुई नजर आ रही है दरअसल यह खानाबदोश महिलाएं हैं जो यहां आने वाले जायरीन से भीख के तौर पर पैसे मांगती रहती हैं इन लोगों ने दरगाह बाजार क्षेत्र का माहौल इतना खराब कर रखा है के यहां आने वाले जायरीन को होटल पहुंचने तक भी नहीं बख्शते कई बार जायरीनों कि जेब भी काट लेते हैं जिसकी वजह से दरगाह आने से बचने लगे हैं क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह खानाबदोश लोग मुंबई से दरगाह आते हैं और यहां आने वाले जायरीन को परेशान करते हैं और जेब तराशी की वारदातों को भी अंजाम देते हैं आए दिन होने वाली इस मारपीट से स्थानीय क्षेत्र वासी भी परेशान हो चुके हैं उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि वह जल्द से जल्द क्षेत्र से खानाबदोश लोगों को इकट्ठा कर शहरी सीमा से बाहर भिजवाए