Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर हुआ स्वागत

October 8, 2022
/
Satish

अजमेर, 08 अक्टूबर। विश्व की प्रमुख लग्जरी रेलगाड़ियों में शामिल पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। आरटीडीसी द्वारा संचालित पैलेस ऑन व्हील फेम टूर में शनिवार को अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील का अजमेर पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रेलगाड़ी में आने वाले सभी मेहमानों का राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। पैलेस ऑन व्हील को जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पर्यटन राज्य मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा एवं राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धमेर्ंद्र राठौड़ पैलेस ऑन व्हील के साथ आए।
आरटीडीसी अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र राठौड़ ने कहा कि पैलेस ऑन व्हील 1982 से संचालित हो रही है। यह रेलगाड़ी अमेरीकन और यूरोपिय पर्यटकों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। कोरोना के कारण 2 वर्ष पूर्व इसका संचालन रोक दिया गया था। अब पैलेस ऑन व्हील नए कलेवर के साथ पुनः आरम्भ की जा रही है। फेम टूर के रूप में शनिवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर सें रवाना किया। अजमेर में इसका ठहराव हुआ। यह अजमेर के लिए गौरव की बात है। इससे अजमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहां से ट्रेन उदयपुर, चितौड़, बूंदी, सवाईमाधोपुर होते हुए सोमवार को जयपुर पहुंचेगी। आगामी 12 अक्टूबर से इसका नियमित संचालन आरम्भ किया जाएगा। यह रेलगाड़ी सफदरजंग दिल्ली सें आरम्भ होकर जयपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, चितौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, भरतपुर, आगरा से दिल्ली पहुंचने में 7 दिन लेगी। इसके पुनः आरम्भ होने में मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री का विशेष योगदान रहा है।


पर्यटन राज्य मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा ने कहा कि राजस्थान के विकास में पर्यटन का बहुत योगदान है। पैलेस ऑन व्हील के आरम्भ होने से पर्यटक राजस्थान की प्राकृतिक संपदा तथा विरासत से जुड़ने के लिए आएंगे। अजमेर में रेलगाड़ी के डेढ़ घण्टा रूकने से क्षेत्र के पर्यटन को पंख लगेंगे।
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री रणदीप धनखड़, निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. पी. सिंह, सचिव श्री मनीष फौजदार, जिला कलक्टर श्री अंशदीप, पुलिस अधीक्षक श्री चुनाराम जाट, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गजेंद्र सिंह राठौड़,पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व जिला प्रमुख श्री रामस्वरूप चौधरी, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी, पर्यटन विभाग के श्री प्रद्युम्न सिंह, मेहराज खानविवेक रावत, राजकुमार दीक्षित, कीट मौरे राजेंद्र गोयल महावीर शर्मा शिव कुमार बंसल डॉ. रमा गगर्, विजय नागौरा सैयद फैजल चिश्ती, सौरभ बजाड, हेमंत जोधा, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, दामोदर शर्मा, ओम डोलिया, मान सिंह रावत, मोहन चेलानी, डॉ. नवीन परिहार, सुमेर सिंह राठौड, नरेंद्र सिंह रावत, धमेर्ंद्र नागवाल, उमेश शर्मा, पुनित सांखला, अतुल अग्रवाल, हेमन्त शर्मा, अशोक, दामोदर शर्मा, टीकम शर्मा सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
लाखों रुपए का टिकट
पैलेस ऑन व्हील्स भी अपने नाम जैसी है। इसके कोच में प्रवेश करने पर लगता है कि आप किसी महल में आ गए हैं। हर कोच को शाही अंदाज में तैयार किया गया है। आपकी खातिरदारी भी शाही अंदाज में होगी। जो आपको शाही ट्रेन में सफर करना आपको शाही अहसास भी कराता है। पैलेस ऑन व्हील्स में सबसे लग्जरी सुईट के लिए का किराया 5 लाख 35 हजार रुपए है। इसमें डबल बैड, अटैच बॉशरूम, सोफा, टीवी और डाइनिंग टेबल के साथ मिलेंगे। इतने ही रुपये में एक लग्जरी सुईट में दो अलग-अलग बैड, सोफा और टीवी सहित अन्य सुविधाओं के साथ मिलेंगे। इसके साथ ही 3 लाख 50 हजार रुपए में डीलक्स रूम भी बुक कर सकते हैं।
ट्रैन में मिलेगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
पैलेस ऑन व्हील्स में सफर के दौरान यात्रियों को स्पा, बार, लॉन्ड्री, जिम और सैलून की सुविधा भी है। इसके साथ ही उन्हें भारतीय खाने के साथ-साथ राजस्थानी, चायनीज और कॉन्टिनेंटल फूड भी मिल सकेगा। वहीं डिमांड करने पर शेफ द्वारा ट्रैन में ही उनका मनपसंद खाना भी परोसा जाएगा। ट्रेन में 5 साल तक के बच्चों के लिए यात्रा निःशुल्क है। वहीं 5 से 10 साल तक के बच्चों का आधा किराया लिया जाता है। हालांकि सफर के दौरान स्पा और बार जैसी कुछ सुविधाओं के लिए यात्रियों को अलग से भुगतान करना पड़ेगा।पैसेंजर की खातिरदारी के लिए 49 लोगों का स्टाफ तैनात रहेगा।

Previous 68 वां वन्य जीव सप्ताह के अन्तर्गत मैराथन दौड़ हुई आयोजित Next राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रबुद्ध जन सम्मेलन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स