अजमेर, 22 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमन्त स्वरूप माथुर की अध्यक्षता में जिला महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि जिला महिला समाधान समिति की प्रथम बैठक में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा। इसमें त्रिस्तरीय समाधान की व्यवस्था रखी गई है। महिला अपने साथ घटित घटना के एक माह के भीतर उपखण्ड स्तर पर शिकायत दर्ज करवा सकती है। उसके द्वारा किए गए कार्यों से असंतुष्ट होने की स्थिति में जिला कलक्टर अथवा संभागीय आयुक्त स्तरीय समिति में शिकायत की जा सकती है। इसमें नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त पर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर संचालित वन स्टॉप सखी केन्द्र के कार्यों की समीक्षा की गई। केन्द्र के सम्बन्ध में महिलाओं के मध्य जागरूकता पैदा करने के निर्देश दिए गए। सखी सेण्टर के हेल्पलाईन नम्बर की जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में इस हेल्पलाईन नम्बर की सूचना प्रदर्शित भी की जाएगी।
इस अवसर परमहिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार चौधरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक श्री भागचन्द मण्डरावलिया, सीडीपीओ श्रीमती विमलेश डेटानी, परीवीक्षा अधिकारी श्री जगदीश चौधरी तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।