अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उसरी गेट इलाके में रविवार की रात एक अज्ञात व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई मामले की जानकारी देते हुए क्लॉक टावर थाना एएसआई दयानंद शर्मा और स्थानीय वार्ड पार्षद भारतीय श्रीवास्तव ने बताया कि उसरी गेट सेंट जॉन्स स्कूल के पास लगे वाटर कूलर पर एक युवक पानी पीने आया था अचानक युवक जोर से सर के बल सड़क पर गिर गया जिसकी वजह से उससे काफी मात्रा में खून बह गया तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हादसे की सूचना वार्ड पार्षद भारतीय श्रीवास्तव के साथ ही क्लॉक टावर थाना पुलिस को भी दी गई युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसमें उसकी पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला इसीलिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेएलएन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है हाला की तलाशी के दौरान युवक की जेब से कोई दवाई मिली है वहीं वार्ड पार्षद भारतीय श्रीवास्तव का कहना है कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में खानाबदोश लोग घूमते रहते हैं इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खानाबदोश लोगों की आईडी प्रूफ की जांच की जाए और जिनके पास आईडी प्रूफ नहीं है उन्हें इलाके से बाहर किया जाए फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है

Play Video