Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

रेलवे सुरक्षा बल के सराहनीय कार्य-‘‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते‘‘ के तहत बच्चों को बचाया

September 2, 2022
/
Satish

राजस्थान : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24X7 निभा रही है। आर.पी.एफ की मुस्तैदी एवं त्वरित कार्यवाही से यात्रियों के छुटे सामान को सकुशल वापस लौटाया गया साथ ही लावारिस एवं नाबालिग बच्चों को भी सकुशल सुपुर्द किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ऑपरेशन नन्हे फरिस्ते के तहत रेलवे स्टेशन जयपुर पर दिनांक 30.08.22 एवं 13.08.22 को दो नाबालिक लड़कियों को एवं दिनांक 15.08.22 को 02 नाबालिक बच्चे लावारिस हालात में पाये जाने पर रेसुब जयपुर द्वारा बच्ची को चाईल्ड हैल्प लाईन जयपुर को सकुशल सुपुर्द किया।

सुरक्षा बल जवानो द्वारा ऑपरेशन अमानत के तहत भगत की कोठी स्टेशन पर दिनांक 30.08.22 को रेवाडी स्टेषन पर गाडी संख्या 14646 में एक यात्री के भुलवश बैग छोड़ जाने पर उसे बुलाकर सुपुर्द किया गया। दिनांक 13.08.22 को एक महिला यात्री अपना मोबाईल भुलवश छोडकर चली गई, जिसे रेसुब जोधपुर द्वारा मोबाईल के मालिक को बुलाकर सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार श्रीगंगानगर स्टेशन पर दिनांक 18.08.22 को एक यात्री अपना मोबाईल भुलवश छोडकर चली गई, जिसे रेसुब श्रीगंगानगर द्वारा मोबाईल के मालिक को बुलाकर सुपुर्द किया।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मिशन यात्री सुरक्षा के तहत गाडी संख्या 14645 में एस्कोर्ट ड्यूटी पर तैनात रेसुब स्टाफ द्वारा यात्री का सामान चुराकर ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ा, इसी प्रकार अजमेर रेलवे स्टेषन पर दिनांक 17.08.22 व 21/22.08.22 को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्तियों को यात्री का मोबाईल व सामान चोरी करते पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशों में रेलवे यात्रियों की संरक्षित एवं सुरक्षित यात्रा के लिए कटिबद्ध है एवं इसके लिए रेल सुरक्षा बल 24X7 हमेशा तत्पर है। यात्रियों से निवेदन है कि सुरक्षा संबंधी किसी भी घटना पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों को सूचना दें या हेल्पलाइन नंबर 139 पर तुरंत सूचित करें।

Previous कार्य में लापरवाही बरतने पर डिस्कॉम सख्त, 3 अभियन्ताओं को किया निलंबित Next चोरों ने दूध डेयरी का ताला तोड़कर की चोरी
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स