Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
nagore lockdown

नागौर के 12 गांवों में कर्फ्यू, किराना से लेकर सब्जी तक की दुकानें रहेंगी बंद

January 28, 2022
/
Satish

नागौर के एक ब्लॉक में 31 कोरोना के केस सामने आने के बाद 12 गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोना से प्रभावित इन इलाकों को 'जीरो मोबिलिटी' घोषित कर दिया गया है। SDM ने आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्र पुलिस निगरानी में रहेंगे।
स्क्रीनिंग के साथ सैंपलिंग शुरू
रियाबड़ी उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को एक ही दिन में 31 पॉजिटिव केस सामने आए थे। शुक्रवार को SDM गौरीशंकर शर्मा ने 12 गांवों के प्रभावित इलाकों में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू घोषित कर दिया है। इन इलाकों में किराना स्टोर और सब्जी की दुकानों को भी बंद रखा गया है। किसी के भी आने-जाने के इजाजत नहीं है। सिर्फ मेडिकल टीम को छूट है। अब हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्क्रीनिंग के साथ सैंपलिंग शुरू करा दी है। मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।

इन गांवों में मिले पॉजिटिव
BCMO एसएस दिवाकर ने बताया कि आलनियावास में 4, बग्गड़ में 1, भैरुन्दा में 1, बीजाथल में 3, चावंडियो में 1, जड़ाऊ में 1, जाटावास में 1, खेड़ा में 1, कोडिया में 1, पादू कलां में 1, रियां बड़ी में 8, सुरियास में 2, सूरजगढ़ में 1 और थांवला में 4 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। BCMO दिवाकर ने बताया कि जीरो मोबिलिटी वाले इलाकों में ANM को सर्वे के लिए लगा दिया गया है। सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 5 दिन बाद दोबारा सैंपल लिए जाएंगे।

Previous दो फर्मों से लिए नमूने, पीले रंग से दाल चमकीली करने पर हुई जब्ती Next अजमेर दरगाह शरीफ 810 वां उर्स झंडे की रस्म अदा करने पहूचा गौरी परिवार
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स