Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स

आबूरोड़ स्टेशन के इंटीग्रेटेड मशीनीकृत सफाई कार्य का सम्पूर्ण जिम्मा ‘प्रजापिता ब्रह्मा कुमारस इश्वर्या विश्व विद्यालय’ को फिर 5 वर्ष के लिए

October 27, 2021
/
Satish

आबूरोड़ स्टेशन के इंटीग्रेटेड मशीनीकृत सफाई कार्य का सम्पूर्ण जिम्मा
'प्रजापिता ब्रह्मा कुमारस इश्वर्या विश्व विद्यालय' को फिर 5 वर्ष के लिए, ब्रह्मा कुमारिज और भारतीय रेलवे के बीच एम ओ यू

आबूरोड़ रेलवे स्टेशन राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित है और उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल के अंतर्गत आता है। यह माउंट आबू स्थित लोकप्रिय हिल स्टेशन का प्रवेश द्वार है। 'आध्यात्मिक प्रवीण ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय' ने आबूरोड़ स्टेशन के इंटीग्रेटेड मशीनीकृत सफाई कार्य का सम्पूर्ण जिम्मा एक बार फिर 5 साल के लिए ले लिया है। इसके लिये पूर्व में 15.07.2017 को ब्रह्मा कुमारिज और भारतीय रेलवे के बीच एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए थे। आज पुनः 5 वर्ष के लिए इस कार्य हेतु एम ओ यू पर हस्ताक्षर व एम ओ यू का आदान- प्रदान किया गया ।

मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्तिथि में आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक रावत और ब्रह्मा कुमारिज आबू रोड की ओर से बी. के. सोमशेखर ने समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) का आदान -प्रदान किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक अजमेर श्री नवीन कुमार परसुरामका ने यह एम ओ यू किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 'यह भारतीय रेलवे में अनूठी पहल है जहां एक आध्यात्मिक संगठन ने एक स्टेशन की सफाई का जिम्मा लिया है। इस कदम ने सिद्ध किया है कि निजी संगठन भी अपनी भावनात्मक व सामाजिक जिम्मेदारिओं के अन्तेर्गत स्टेशनों के विकास में अपना योगदान दे सकते है। इस सफाई काम के दायरे में प्लेटफार्मों की सफाई, प्रतीक्षालय, वेटिंग हॉल, सभी कार्यालयों, पटरियों और परिचालित क्षेत्र शामिल किये गए है।
समझौता ज्ञापन (एम ओ यू ) पर ब्रह्मा कुमारिज और भारतीय रेलवे के बीच इस आशय पर हस्ताक्षर किए गए जिसके तहत ब्रह्मा कुमारिज को आबूरोड़ स्टेशन को एक विश्व स्तर के स्टेशन बनाने के लिए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए विभिन्न यात्री सुविधाओं और अन्य सुविधाओं जिसमें से स्टेशन बिल्डिंग और परिसर की मशीनीकृत सफाई प्रदान करना है। यह सफाई कार्य पर्याप्त संख्या में मजदूरों द्वारा उचित वर्दी व सभी सुरक्षा इंतजाम अपनाते हुए जैसे - दस्ताने, टोपी, चेहरे का मुखौटा, जूते इत्यादि और मशीनों जैसे राउडर ऑन स्क्रबर, हाई प्रेशर जेट, हेवी ड्यूटी वैक्यूम क्लीनर, मशीनों के पीछे चलना आदि का उपयोग करते हुए किया जायेगा। वेटिंग रूम की एयर कूलिंग, प्लेटफार्म डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन आरक्षण चार्ट प्रदर्शन प्रणाली, आरओ प्लांट, स्टेनलेस स्टील के बेंच, कचरे के डिब्बे और सार्वजनिक उपयोग के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा का विकास जैसे काम यात्रियों को बेहतर विश्व स्तर की सुविधाएं प्रदान करने व आरामदायक बनाने में मददगार साबित होंगे ।
उल्लेखनीय है कि आबूरोड़ प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक, धार्मिक और धर्मार्थ संस्था के मुख्यालय के रूप में भी कार्य करता है।

Previous आर ए एस प्री परीक्षा 2021 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से कुल उपस्थिति 49.37 परसेंट Next भजन गंज इलाके में एक स्कॉर्पियो कार ने पति पत्नी को मारी टक्कर घटनाक्रम पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दर्ज
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स