Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

अजमेर में रेप का अजीब मामला अन्य महिला के नाम से कराई दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

October 2, 2021
/
Satish

अजमेर मदनगंज थाने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया जिस महिला के नाम से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी अब उस महिला ने सामने आकर कहा है कि उसने ना तो कभी मदनगंज थाने में कोई मुकदमा दर्ज कराया ना ही उसके 164 के बयान हुए और ना ही उसका मेडिकल हुआ बल्कि उसका आधार कार्ड लेकर किसी दूसरी महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भिजवाया है इस संबंध में मदनगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला बताती है कि उनकी सहेली ने उनसे कुछ दिनों के लिए उनका आधार कार्ड लिया था लेकिन अब आरोपी के पिता नागौर निवासी धन्नाराम ने उन्हें बताया है कि उनके नाम से मदनगंज थाने में उनके बेटे के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया गया है यह बात जानकर वह हैरान रह गई वहीं आरोपी के पिता धनाराम ने बताया कि उनका बेटा 1 महीने से जेल में बंद है बेटे से मिलने के बाद उन्होंने पीड़ित महिला से मिलने का विचार किया और इसीलिए थाने से महिला की डिटेल निकलवा कर उससे मिलने पहुंचे तब इस फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेजों का खुलासा हुआ गौरतलब है कि इस मामले में महिला के साथ दुष्कर्म की बात तो सही है लेकिन पीड़ित महिला ने किसी अन्य महिला के पहचान संबंधी दस्तावेजों का उपयोग करते हुए अपराध किया है इस संबंध में उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

Previous शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने बापू की 152 वी जयंती के अवसर पर अर्पित किए श्रद्धासुमन Next अजमेर की बेटी ने रचा इतिहास
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स