Skip to content
The Desert Xpress
The Desert Xpress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स
Play Video

ब्यावर में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो बहनों की मौत

October 11, 2021
/
Satish

अजमेर ब्यावर शहर में रविवार दोपहर को ट्रेन के आगे कूद जाने से जिन दो युवतियों की मौत हो गई थी वह आपस में सगी बहने थी दोनों ही शादीशुदा थी लेकिन अपने पीहर में रह रही थी दोनों के शव को शिनाख्त के परिजनों द्वारा की जा चुकी है मिली जानकारी के अनुसार दोनों बहने रविवार की सुबह 10:00 बजे घर से चाट पकौड़ी खाने के लिए अपनी मां से रुपए लेकर निकली थी लेकिन यह बात अब तक किसी को समझ नहीं आई कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की और वे रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंची इस मामले की जांच रेलवे पुलिस द्वारा की जा रही है युवती की पहचान मेवाड़ी गेट के बाहर रहने वाली 21 वर्षीय अंजू और 19 वर्षीय निशा के रूप में की गई है अंजू की शादी ब्यावर के पास शिवनाथ पुरा में हुई थी करीब 11 महीने पहले उसका 8 माह का गर्भ गिर गया था इसके बाद से ही वह पीहर में रह रही थी ससुराल वालों ने कई बार उसे अपने साथ वापस ले जाने की कोशिश की लेकिन वह ससुराल नहीं गई वही छोटी बहन निशा की शादी भी ब्यावर के पास पिपलाज में हुई थी मैं ससुराल में होने वाले कार्यक्रमों में तो शरीफ होती थी लेकिन ससुराल में रहने के लिए कभी नहीं गई परिजनों का कहना है कि ऐसी कोई बात ही नहीं हुई और ना ही उन्हें ऐसी कोई जानकारी है जिसकी वजह से यह दोनों बहने आत्महत्या कर ली रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा गौरतलब है कि ब्यावर से जोधपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से रविवार की दोपहर को इन दोनों लड़कियों की मौत हो गई थी जब रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला यह दोनों लड़कियां पहले डीएफसी ट्रैक पर मालगाड़ी के सामने आई थी लेकिन माल गाड़ी चालक ने ब्रेक लगा दिए और उन्हें वहां से हटा दिया चालक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी थी लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंच पाती इन दोनों युवतियों ने एक अन्य ट्रक पर दूसरी मालगाड़ी के सामने आकर आत्महत्या कर ली यहां भी वही बात दोहराई गई माल गाड़ी चालक ने हॉर्न बजाया तो दोनों बहने पहले तो मालगाड़ी के सामने से हट गई लेकिन जब मालगाड़ी पास में आई तो दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़कर मालगाड़ी के सामने कूद गई जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई दोनों के शव को रेलवे पुलिस ने ब्यावर के राजकीय अमृत कौर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था जिसके बाद देर रात उनकी शिनाख्त की गई थी

Previous एनएसयूआई ने गवर्मेंट कॉलेज में मनाया बालिका दिवस छात्राओं को दी बालिका सशक्तिकरण सरकारी योजनाओं की जानकारी Next योगी की अपमानजनक टिप्पणी पर आक्रोशित हुआ वाल्मीकि समाज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
© 2023 The Desert Xpress • Built with GeneratePress
  • होम
  • अजमेर
  • राजस्थान
  • देश
  • अजमेर उर्स