अजमेर रविवार को प्रदेश में आयोजित की गई रीट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है नसीराबाद के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 26 सौ अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे इस दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों के लिए माकूल इंतजाम किए गए थे जिसकी वजह से कस्बे में शांति पूर्ण रुप से परीक्षा संपन्न हुई पुलिस प्रशासन ने इस दौरान शहर की जनता के साथ ही मीडिया कर्मियों का भी परीक्षा के सफल आयोजन के लिए आभार जताया वहीं रोडवेज बस प्रशासन द्वारा अभ्यार्थियों के लिए अलग से कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई थी जहां से अतिरिक्त बसों के जरिए अभ्यार्थियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है इस दौरान अभ्यार्थियों ने भी प्रशासन द्वारा किए गए भोजन और बसों के इंतजाम पर संतोष जताया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर सभी चिंतित भी नजर आए