अजमेर झलकारी नगर स्थित केडीएवी स्कूल प्रांगण में श्री कोली राजपूत हितकारिणी सभा का 100 वां स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर विजयदशमी के मौके पर श्री कोली राजपूत हितकारिणी सभा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे दिवंगत वरिष्ठ नेता ललित भाटी के पुत्र गौतम भाटी में कोली समाज का झंडा फहरा कर खड़क पूजन किया इस मौके पर सभा के महामंत्री दुर्गा प्रसाद सालोंत्रि ने मंत्रोच्चारण कर पूजन संपन्न करवाया परंपराओं को निभाते हुए इस कार्यक्रम में पास ही के 2 अखाड़ों द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया गया कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान करते हुए कोरोना गाइडलाइंस की भी पूरी पालना की गई

Play Video